राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलहरा में टप्पेबाजो का आतंक साफ देखने को मिल रहा है। टप्पेबाजों ने एक व्यापारी के ग़ल्ले पर हाथ साफ़ कर दिया। टप्पेबाजी की जानकारी होते ही ये बात जंगल में लगी आग की तरह बाज़ार में फैल गई और लोगों का जमावाड़ा लगने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का जायज़ा लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है।
तीन दर्जन जिलाध्यक्षों को जल्द बदलेगी भाजपा, 2024 चुनाव को लेकर बड़ा फेरबदल संभव!
जानकारी के मुताबिक कस्बा बेलहरा में मेन मार्केट में पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर दिलीप कुमार रौनक कुमार जैन के नाम से कपड़े की दुकान है। सोमवार को दुकान के मालिक रौनक जैन लघुशंका करने दुकान से कुछ दूरी पर गये थे। इसी दौरान खाली दुकान देखकर टप्पेबाज़ों ने दुकान में रखे ग़ल्ले से चांदी के सिक्कों सहित करीब पांच हजार की नगदी पर हाथ साफ़ कर दिया। ज्ञात हो कि बेलहरा में ही जंगरा फॉर्म के पास ग़ल्ला व्यवसाई प्रदीप जैन(सिट्टू) व पार्टनर अशोक जायसवाल का कुबेर ट्रेडिंग कंपनी नाम से बाड़ा है। जहां से टप्पेबाज़ रविवार को ग़ल्ले से दो लाख का कैश उठाकर रफूचक्कर हो गए थे जिसकी अभी जाँच पड़ताल चल ही रही थी कि सोमवार को टप्पेबाजों ने दूसरी घटना को अंजाम दे दिया। ताबड़तोड़ दो घटनाओं से बेलहरा के व्यापारियों व दुकानदारों में दहशत फैल गयी है, वही पीड़ित ने लिखित तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।