तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराई, बड़ा हादसा होने से टला, ड्राइवर को आई मामूली चोट

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: लोनी कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिला डेरी के पास गुरुवार की सुबह में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। तेज रफ्तार कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी, लेकिन गनीमत रही कि कार सवार उत्तम वर्मा इस हादसे में बाल-बाल बच गए।

त्रिवेदीगंज के तहावपुर निवासी उत्तम वर्मा लखनऊ से अपने गांव लौट रहे थे। सुबह करीब 8 बजे उनकी कार दहिला डेरी के पास हादसे का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में उत्तम वर्मा को मामूली चोटें आईं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। वहीं, लोनी कटरा थानाध्यक्ष दोमित्र सेन रावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने आगे कहा कि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

आठ वर्ष पूर्व हुई बीएसएफ इंस्पेक्टर की हत्या में दोषी दो सगे भाइयों को आजीवन कारावास, शादी वाले दिन दौड़ाकर मारी थी गोली