आजमगढ़: पवई थाना इलाके के ओरिल गांव स्थित बाहा के पास शनिवार को मिले किशोर के शव के मामले में नया खुलासा हुआ है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले मृतक के दोस्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसका चालान कर जेल भेज दिया है। पवई थाना इलाके के ओरिल गांव स्थित बाहा के समीप तीन दिसंबर को किशोर लड़के का शव बरामद हुआ था। काफी प्रयास के बाद मृतक की शिनाख्त 13 वर्षीय दीपांशु विश्वकर्मा पुत्र दिलीप विश्वकर्मा निवासी ग्राम सैदपुर थाना क्षेत्र फूलपुर के रूप में की गई। मृतक दीपांशु को सैदपुर ग्राम निवासी 19 वर्षीय अतुल चौहान पुत्र अवधेश चौहान शव मिलने के एक दिन पहले शादी समारोह में शामिल होने की बात कहकर घर से ले गया था।
मृतक के पिता ने इस मामले में अतुल चौहान पर पुत्र की हत्या का संदेह जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में वारदात की जांच में जुटे पवई थाना प्रभारी रामप्रसाद बिंद ने रविवार की रात आरोपी अतुल को अंबारी-कोहड़ा नहर मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अतुल ने पुलिस को बताया कि दो दिसंबर की शाम वह मृतक दीपांशु को दोस्त के बहन की शादी में शामिल होने की बात कहकर अपने साथ ले गया था।
शादी समारोह के दौरान अतुल दीपांशु को लेकर शराब की दुकान पर ले गया और उसे शराब पिलाई। इसके बाद दोनों शादी समारोह में पहुंचे। इसके बाद वह दीपांशु को शौच के बहाने एकांत में ले गया और उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म की कोशिश किया। दीपांशु ने उसे रोका और कहा कि वह यह बात लोगों को बताएगा।
जिससे अतुल डर गया और उसने उसके ऊपर हमला कर दिया जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद उसने उसका गला दबाकर हत्या कर दी। उसने दीपांशु के शव को बाहे में फेंक दिया और वापस शादी समारोह में शामिल होने के बाद घर लौट गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।