बाराबंकी: एक नाबालिग लड़की के साथ बहला फुसलाकर गांव के साथ युवक ने रेप किया। दरिंदगी के बाद जब नाबालिग गर्भवती हो गई तब परिजनों को जानकारी हुई। पीड़िता को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां से उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के दौरान नाबालिग ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। दरिंदगी की वारदात फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की है।कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 16 वर्षीय नाबालिग किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने करीब 8 महीने पहले बहला फुसलाकर शारीरिक संबंध बनाए थे। आरोपी ने किशोरी को घर में न बताने के लिए धमकाया था। बीते दिनों किशोरी के पेट में दर्द हुआ तो परिजनों ने उसकी जांच करवाई। जांच के दौरान पता चला कि किशोरी 8 महीने की गर्भवती है।
पेट में दर्द होने पर पता चली दरिंदगी की वारदात
ये देखते ही परिजन हैरान रह गए। किशोरी से पूछताछ की तो उसने गांव के ही सुनील कुमार का नाम बताया। जिसके बाद पीड़िता की मां ने घटना की सूचना पुलिस को दी और उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे। जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मंगलवार को जिला महिला अस्पताल में पीड़िता ने एक मृत बच्ची को जन्म दिया।
सीएमएस बोले- शव का करायेंगे डीएनए
वहीं, जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि एक 16 साल की रेप पीड़िता मेडिकल के लिए रेफर होकर आई थी। जिसको अचानक पेट दर्द होने लगा और कुछ देर बाद उसने नॉर्मल डिलीवरी के बाद एक मृत बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के शव को डीएनए टेस्ट के लिए पोस्टमॉर्टम करने की कार्रवाई की जा रही है।जबकि, कोतवाल डीके सिंह ने कहा कि पीड़िता की मां के तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।