हवन पूजन के साथ खिचड़ी सहभोज का कार्यक्रम हुआ संपन्न,बैठक में खिचड़ी और संगठन के महत्व को बताया गया
रिपोर्ट- उमाकान्त विश्वकर्मा
बलिया – रसड़ा मौनी अमावस्या 21 जनवरी शनिवार को विश्वकर्मा मंदिर श्री नाथ बाबा मठ रसड़ा पर लखेश्वर विश्वकर्मा सेवा समिति रसड़ा द्वारा आयोजित प्रत्येक अमावस्या को होने वाला भगवान विश्वकर्मा की पूजा हवन के साथ खिचड़ी सह भोज का कार्यक्रम संपन्न हुआ। ज्ञातव्य हो कि सुबह भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई आहुति दी गई और दोपहर में खिचड़ी सहभोज कार्यक्रम से पहले समिति के सभी जनों के साथ एक बैठक हुई बैठक में वक्ताओं ने खिचड़ी महत्व को समझाते हुए कहा कि जैसे खिचड़ी में अनेक तत्व मिलकर एक विशिष्ट स्वाद आहार का रूप देती है उसी तरह अन्य -अन्य विचारों के लोग एक साथ मिलकर एक संगठन का रूप देते हैं।व्यक्तिगत रूप से कोई कितना ही धनवान कितना ही बलवान हो पर संगठन के आगे छोटा ही होता है।संगठन का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलता है इसलिए हम सभी को संगठित होकर कार्य करना चाहिए बैठक में सर्वश्री डॉ.जी.सी.शर्मा, प्रेम शर्मा,दिनेश शर्मा,हंसदेव शर्मा,लल्लन शर्मा, कमलेश शर्मा सुनील कुमार ‘सरदासपुरी’ ने संबोधित किया बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष दीनदयाल शर्मा ने किया और उपस्थित सभी बंधुओं का सहृदय से आभार प्रकट किया उसके बाद सभी प्रेम से खिचड़ी रुपी प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य स्थान को चले गए। सह भोज कार्यक्रम में छोटे लाल शर्मा,अखिलेश शर्मा,रामजी शर्मा, कृष्णा शर्मा, सीताराम शर्मा,पुजारी हरिद्वार शर्मा,भुनेश्वर शर्मा,बलवीर शर्मा स्वामीनाथ शर्मा राजेश शर्मा इत्यादि सैकड़ों विश्वकर्मा बंधु शामिल रहे