प्रतापगढ़।
✍️✍️✍️✍️✍️
अतुल कुमार यादव
- सोती रही तीन थानों की पुलिस डेल्टा की सूचना नही सुने जिम्मेदार, जेठवारा पुलिस से लेनी चाहिए अन्य को पुलिसकर्मियों को सबक।
जेठवारा थाने में तैनात मात्र एक दरोगा, सिपाही ,पीआरडी जवान के साथ फतनपुर पुलिस दिखाई दरियादिली।
जेठवारा थाना क्षेत्र के कानूपुर मोड़ से गौतस्करों की दो गाड़ियों ने किया प्रवेश पुलिस ने किया पीछा, अंत में फतनपुर पुलिस के बैरियर लगाने से मिली सफलता किंतु एक गाड़ी पिकअप भागने में रही सफल दूसरी हिरासत में ड्राइवर रहा फरार।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह तीन बजे बाघराय कि ओर से गोवंश लदी आ रही दो पिकअप को जेठवारा पुलिस ने देखते ही किया रोकने का प्रयास, पुलिस को देखते ही गौ तस्कर कानूपुर मोड़ से कटरा गुलाब सिंह की ओर भागे पुलिस करती रही पीछा।
जगदीश पुर मंडी से होते हुए लक्ष्मीगंज बाजार से होते हुए मोहनगंज और वहां से सीधे फतनपुर थाने के पास पहुंची गौतस्करों की गाड़ी।
गौतस्करों ने फतनपुर थाने के सामने वैरियर देख वापस मोड़ ली गाड़ी जिसमे जेठवारा पुलिस की जीप से आमने सामने हुई टक्कर, एसआई सुमित सिंह, कांस्टेबल अनुराग शुक्ला पीआरडी जवान उमाकांत जीप में थे सवार, पुलिस की जीप का पहिया भी दे दिया टक्कर के दौरान धोखा, पशु तस्कर की एक गाड़ी भागने में रही सफल दूसरी गाड़ी ड्राइवर छोड़ हुआ फरार।
डेल्टा को सूचना देते हुए कर रहे थे पीछा, पुलिस सोने के आगे डेल्टा की सूचना को किया इग्नोर।
लीलापुर थाना के अंतर्गत मोहनगंज चौकी, नगर कोतवाली की भूपियामऊं चौकी, पृथ्वीगंज चौकी, रानीगंज थाना क्रॉस करने के बाद फतनपुर पहुंचे है गौ तस्कर जहां फतनपुर पुलिस के सक्रियता से मिली अधूरी सफलता।
बड़ा सवाल यह उठता है कि जिले के तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल के निर्देशन में जहां समस्त जिम्मेदार थानेदार सर्किल सीओ के साथ करते है पैदल गस्त वहीं रात्रि में हो रहा हो रहा अजब गजब का खेल, रात्रि में सो रही कुंभकरणीय नीद पुलिस।
जेठवारा थाने में तैनात एसआई सुमित सिंह, कांस्टेबल अनुराग शुक्ला पीआरडी जवान उमाकांत से अन्य जिले के अन्य पुलिसकर्मियों को लेनी चाहिए नसीहत।
National Khabar 9
9415860759