यू पी
पत्रकार अतुल कुमार यादव
तिरंगे को उल्टा पकड़कर कौशांबी सांसद विनोद सोनकर की तस्वीर हुई वायरल, फजीहत हुई शुरू
योगी मोदी जी की लहर में हासिल हुई जीत से बने सांसद विनोद सोनकर राष्ट्रीय झंडे तिरंगे को उल्टा कर के खिंचवा रहे फोटो
सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेताओं की बुद्धि हुई भ्रष्ट, राष्ट्रीय तिरंगे को उल्टा ही पकड़कर फोटो खिंचवाने की लगी होड़
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिराथू में आयोजित हुआ था कार्यक्रम, ऐसे जनप्रतिनिधियों को कहां से मिला प्रशिक्षण।
जब ऐसे ही जनप्रतिनिधि फोटो खिंचवाने के लिए राष्ट्रीय तिरंगे का करेंगें अपमान तो विकास की उम्मीद और जनता की समस्या का कैसे करेंगें निस्तारण?
वैसे भाजपा की सरकार के ही जनप्रतिनिधि का ऐसा कृत्य आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू कर के उल्टा ही झंडा पकड़कर देश को क्या देना चाहते है संदेश?
बताते चले की प्रतापगढ़ – कौशांबी जनपद लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के है सांसद विनोद सोनकर
*National Khabar 9*
*9415860759*