संवाददाता : रिंकू सिंह
सगड़ी-आजमगढ-जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने शादी समारोह में जान से मारने की नियत से लूट करने वाला 15 हज़ार रुपये का इनामिया को गिरफ्तार कर लिया। गस्त के दौरान पुलिस ने किया गिरफ्तार। एसपी अनुराग आर्य ने घोषित किया था इनाम। जानकरी के अनुसार जीयनपुर कोतवाली पुलिस को उस वक्त क़ामयाबी मिल गयी। जब जीयनपुर कोतवाली के वरिष्ट उपनिरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ जीयनपुर थाना क्षेत्र में गस्त हेतू मामूर थे। कि इसी दौरान 15 हज़ार के इनामिया अभियुत राजीव राय पूत्र सतीश राय को बेरमा पुलिया से गिरफ्तार कर लिया। वही उसके कब्जे से 1 तमंचा व 1 जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। विदित हो की जीयनपुर कोतवाली के नगर पंचायत जीयनपुर वार्ड जामेतुल बनात निवासी संपूर्णानंद द्विवेदी के पुत्री की 29 जनवरी दिन गुरुवार को शादी का कार्यक्रम था, उसी दिन देर रात्रि राजीव राय से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई। वही राजीव राय अपने हाथ में कट्टा और धार धार हथियार लेकर शादी के पंडाल में घुस गया। और महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगा मना करने पर जान से मारने की नीयत से असलहा लहराने लगा था। और महिलाओं के कान व गले के गहने छीन लिए और इस दौरान जमकर ईंट पत्थर भी चलें थे। जिसमें वेटर सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आरोप था की गाड़ी का शीशा तोड़कर शादी के लिए रखे हुए गहने लूट लिया था। इसके बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने मामले को शांत कराया था। वही इस मामले में संपूर्णानंद द्विवेदी ने जीयनपुर कोतवाली में 5 लोगों पर नामजद हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें जीयनपुर पुलिस ने आरोपित महिला व एक नाबालिग को हिरासत में लेकर पूछताछ कर शांति भंग में चालान कर दिया था। वहीं असलहा लहराने के आरोपित राजीव राय फरार चल रहा था जिसके ऊपर जीयनपुर कोतवाली प्रभारी विवेक पांडेय की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। वही आज जीयनपुर कोतवाली के वरिष्ट उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह ने राजीव राय को बेरमा पुलिया से अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त को अग्रिम कार्रवाई के लिए रवाना कर दिया ।
