मायके में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान 5 माह पूर्व में हुई थी शादी जांच में जुटी पुलिस

CRIME

सगड़ी आजमगढ़
संवाददाता : रिंकू सिंह
आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के इमलिया पुलिस चौकी के अंतर्गत छपरा सुल्तानपुर गांव स्थित अपने मायके में रह रही 22 वर्षीय नवविवाहित ने बुधवार की रात घर की रसोईघर में दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर घटना की वजह जानने की कोशिश में जुट गई है। बता दे जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के छपरा सुलतानपुर ग्राम निवासी राजेश राम ने अपनी 22 वर्षीय पुत्री सोनम की शादी बीते 18 मई को मऊ जनपद के कोपागंज थाना अंतर्गत बसारतपुर ग्राम निवासी सागर राम के साथ की थी। सोनम का पति सागर केरल प्रांत में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है। ससुराल में 2 माह का समय व्यतीत करने के बाद सोनम ससुराल से विदा होकर अपने मायके चली आई। मायके में रह कर वह बीएससी की पढ़ाई कर रही थी। बुधवार की रात सोनम परिवार वालों के साथ भोजन कर अपने स्थान पर सोने चली गई। परिवार के अन्य सदस्य भी घर में सोए हुए थे। रात में किसी समय वह रसोई घर में छत के चूडले से दुपट्टे के सहारे फांसी लगा ली। घटना की जानकारी परिवार वालों को गुरुवार की भोर में हुई परिजनों की चीख पुकार सुनकर पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे सूचना पाकर क्षेत्राधिकारी सौम्या सिंह, जीयनपुर कोतवाली के SHO यादवेंद्र पांडे, इमलिया पुलिस चौकी इंचार्ज मदन कुमार गुप्ता, मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। मृतका ने किन वजहों से आत्महत्या जैसा कड़ा कदम उठाया जानने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना की जानकारी पाकर मृतका के ससुराल पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। मृतका चार बहनों में सबसे बड़ी थी।