नवनिर्मित पंचायत भवन बना जुवारियों का अड्डा, क्षेत्रीय पुलिस भी बनी मूक

CRIME

*

*जुआरियों का अड्डा बना नवनिर्मित अधूरा पड़ा पंचायत भवन,वीडियो वायरल।*

*यूपी का बड़का जिला प्रतापगढ़ के कोतवाली मांधाता के अंतर्गत तरौल गांव का पंचायत भवन बना जुवारियो का अड्डा*

*लोगो की माने तो प्रतिदिन दोपहर में जुवारियो और अराजकतत्वों की होती है बैठक।*

*जिले के तेजतर्रार कप्तान सतपाल अंतिल के निर्देशन में कार्यवाही के बजाए क्षेत्रीय पुलिस बनी है मूक।*

*जिले के उच्चाधिकारी और मांधाता विकासखंड के जिम्मेदार की लापरवाही से अधूरा पड़ा पंचायत भवन में चल रहा बड़ा कारनामा।*

*जुवारियों और शराबियो का अड्डा बना है पंचायत भवन, मेहरबान हुई है क्षेत्रीय पुलिस*

*जिले एवं ब्लाक के अधिकारियों की लापरवाही से पंचायत भवन का हुआ है अधूरा निर्माण, प्रधान और सचिव पर मेहरबान है अधिकारी*

*कोतवाली मांधाता क्षेत्र के अंतर्गत तरौल ग्राम पंचायत भवन का है मामला।*

*National Khabar 9*

*9415860759*