पेड़ की टहनी छांट रहे मां बेटे को दबंग परिवार ने हमला कर किया लहुलूहान

स्थानीय समाचार

बाराबंकी
थाना सुबेहा क्षेत्र के फूलशाह गढी मजरे अहिरगांव में पेड़ की टहनियां छाट रहे एक युवक और उसकी मां को गांव के एक दबंग परिवार ने लाठी डण्डा और धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पीडित का कहना था कि वह विद्युत लाइन पर पेड़ की टहनियां आ गई थी किसी प्रकार का कोई हादसा ना हो इसके वह टहनी छांट रहा था इसी बात को लेकर विपक्षी हमलावर हो गये। जानकारी के अनुसार फूलशाहगढ़ी गांव निवासी मोनू पाल 19 वर्ष पुत्र राज करन पाल पेड़ की टहनियां छाट रहा था कि तभी विपक्षी सोमनाथ पुत्र बच्चू लाल उनकी पत्नी मंजू पत्नी व अनारकली पत्नी बच्चू लाल ने धारदार हथियारों से मोनू पाल पर हमला बोल दिया और कुल्हाडी लाठी-डंडों से जमकर धुनाई की। पुत्र को बचाने आई मां शिव कुमारी पत्नी राजकरण को भी जमकर पीटा। पीड़िता मीरा कुमारी ने बताया जमीनी विवाद था जिस पर थाने में बैठकर दोनों पक्षो के बीच में सुलह समझौता इस बात पर हुआ था कि बिजली के तारों से छू रही टहनियों को काट दिया जाएगा। उसी समझौते के तहत पेड़ की टहनियां काट रहे थे कि विपक्षी हमलावर होकर के मां पुत्र को जमकर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी के प्रहार से जख्मी कर दिया। वही इस संबंध में थाना प्रभारी का कहना है कि मामला जानकारी में है तहरीर मिलते ही दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।