राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
पीआरवी 1718 थाना कोतवाली नगर को लवारिस हालत में नेपाल से गुमशुदा महिला मनीष वोहुरा पुत्री नन्द बहादुर जिला कैलाल/पो0 न0पा0 आमफारा मिली जिसे वन स्टॉप सेन्टर लाया गया। वन स्टॉप सेन्टर द्वारा अथक प्रयास कर महिला के परिजनों से सम्पर्क किया गया। दिनांक 06.08.2022 को वन स्टॉप सेन्टर द्वारा उक्त महिला को उसके मामा खगेन्द्र कुमार ठकुल्ला पुत्र मान बहादुर घोड़ा-घोड़ी नगर पालिका कैलाली के सुपुर्द किया गया।