आजमगढ़
संवाददाता : जितेन्द्र मौर्या
आजमगढ़ जनपद के लक्षीराम स्थित राहुल सांकृत्यायन स्कूल में दिनांक 24 अगस्त शाम को 7:00 बजे सेवा भारती के सभी सम्मानित पदाधिकारी व सदस्यगण की मौजूदगी में एक आवश्यक बैठक की गयी. बैठक की शुरुआत भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीपक जलाकर किया गया .बैठक में क्षेत्र सेवा प्रमुख नवल जी द्वारा सेवा भारती के कार्यं क्षेत्र, उद्देश्य आदि के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए सेवा भारती के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया । इस दौरान बैठक में मौजूद सेवा भारती के सदस्यों द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब भी दिया. कार्यक्रम के अंत सभी पदाधिकारीयों व सदस्यों द्वारा समाज के शोषित, वंचित, पीड़ित ब्याक्तिओं की सेवा का संकल्प लिया गया.सेवा बस्ती का चुनाव कर शोषित वंचित पीड़ितो के बच्चों महिलाओं व बच्चियों के शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण देने का भी संकल्प लिया गया. इस दौरान मौके पर क्षेत्र सेवा प्रमुख RSS पूर्वी उत्तर प्रदेश नवल किशोर जी प्रान्त सेवा प्रमुख रविशंकर जी सेवा भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष डॉ मनीष त्रिपाठी,जिला महामंत्री अनिल त्रिपाठी संपर्क प्रमुख राजन उपाध्याय उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह मंत्री संजय यादव राकेश श्रीवास्तव इन्द्रपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे.
