जखनियां तहसील में भ्रष्टाचार का बोल बाला

Breaking

सम्बादाता उग्रसेन सिंह 

गाजीपुर

,

गाजीपुर, के तहसील जखनिया में लेखपालों तथा कानून गो द्वारा किसी भी काम के लिए काम के नाम पर उनको आवास पर बलाकर काम के हिसाब पैसा तय किया जाताहै ऐसा ही एक घटना पत्रकार उग्रसेन सिह के साध हुई उनकी माता स्वर्गीय फूलमती देवी का देहांत मार्च 2016 में हो गया जिस जिसका मृतक सर्टिफिकेट वह अन्य कागजात क्षेत्रीय लेखपाल को देने पर एक मौजे का वरासत कर दिया शेष इसी तरह रिक्त पडा रहा जब प्रार्थी उग्रसेन सिंह को आवश्यकता महसूस हुई ऑनलाइन पंजीयन कराकर एक जुलाई 2025को क्षेत्रीय लेखपाल जिसमे (परसपुर- घटारो) लेखपाल अनिल राम व मौजा( जनकपट्टी व उदईपुर) के क्षेत्रीय लेखपाल अमित शर्मा को दिया गया अमित शर्मा द्वारा प्रार्थी से वरासत के उसे में ₹500 शुल्क मांगा गया हम प्रार्थी द्वारा बताया गया कि मैं एक पत्रकार हूं और आप लोगों का यह चार्ज कैसा है उनको इस बात को पता चला तो

कहे की जाइए 15 दिन बाद आपकी वरासत होगी हमारे यहां 15 दिन बाद आएगा इस तरह हिला हवाली करते रहे प्रार्थी परेशान होकर तहसीलदार महोदय के यहां अपनी बात को कहा उनके द्वारा यह बताया गया कि लेखपाल को अधिकार है अपने पास 22 दिन के बाद आपका पूर्ण हो जाएगा इस तरह मै शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं जब एक पत्रकार के साथ इस तरह जखनियां तहसील में धनउगाई की जा सकती है तो आम पब्लिक के क्या स्थिति है यह तो जांच का विषय है अतः सक्षम अधिकारी से निवेदन करता हूं की जखनियां तहसील भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ चुकी है इस पर अंकुश लगाने की कृपा करें