ख़बर का असर: उखड़ने लगी सीसी रोड फिर से बनी, जनता खुश

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
विकासखंड दरियाबाद अंतर्गत अलियाबाद से नियामतगंज मार्ग पर 27.56 लाख की लागत से बनी सीसी रोड निर्माण में भारी लापरवाही बरती गई थी। जिसका लोकार्पण राज्यमंत्री सतीश शर्मा द्वारा किया गया था। सड़क के लोकार्पण किए हुए एक महीने भी नही बीता था कि सीसी रोड क्षतिग्रस्त होनी शुरू गई थी। जिसकी ख़बर प्रमुखता से National खबर 9 चैनल पर प्रकाशित की गई थी। ख़बर प्रकाशित होने के बाद पीडब्लूडी द्वारा मामले को संज्ञान लिया और इंजीनियर कुलदीप मौर्य द्वारा सीसी रोड का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के बाद जहां जहां सीसी रोड निर्माण की गुणवत्ता में कमी थी वहां उसे तोड़कर दुबारा फिर से बनाया गया। सीसी रोड बनने के बाद राहगीरों के लिए सबसे बड़ी समस्या सामने से आ रही गाड़ियों को ओवरटेक करना था। क्योंकि सीसी रोड के दोनो तरफ पटरी नही बनी थी जिससे कई राहगीर दुर्घटनाग्रस्त भी हुए थे। लेकिन ख़बर प्रकाशित होने के बाद सीसी रोड सही होने के साथ साथ रोड के दोनो तरफ मिट्टी पटाई कर पटरी निर्माण का भी कार्य जोरों पर जारी है। सीसी रोड निर्माण और दोनो साइड पटरी के निर्माण से क्षेत्र की जनता के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

राशिफल: 20 अप्रैल, 2023