राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बाराबंकी जनपद के रामनगर क्षेत्र के महादेवा चौकी के अंतर्गत के अमराई गांव भुंड के पास तेज रफ्तार तीन कार आपस टकरा गई। कार की टक्कर से लगभग 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
तेज रफ्तार कार सूरतगंज से महादेवा की तरफ आ रही थी। दूसरी कार महादेव सूरतगंज के लिए जा रही थी, उसके पीछे तीसरी कार थी। गंभीर रूप से घायल मरीजों को सीएचसी सूरज गंज भेजा गया है। गंभीर हालत में घायलों को बाराबंकी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
तीन कार आपस में टकराई, आठ लोग घायल थाना क्षेत्र रामनगर के महादेवा से सूरतगंज जाने वाले मार्ग पर अमराई गांव के पास तीन कारों की आपस में टक्कर हो गई, जिससे 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर सूरतगंज में भर्ती कराया।
पुलिस के अनुसार, वाहन संख्या यूपी 32 ईई 2943 पर सवार संदीप और भीम गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, यूपी 78 ईई 0250 वाहन में सवार पूनम, पत्नी शिवम प्रजापति, निवासी घोखरिया भी घायल हुईं। इसके अलावा, यूपी 32 एलडब्लू 2625 वाहन में सवार श्याम जी, निवासी बरदरी मरकामऊ थाना बदोसराय, को गंभीर चोटें आई हैं। इसी वाहन में सवार हेमंत, ओम, श्याम, छवि, और क्षितिज को मामूली चोटें आई हैं। सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
घायल संदीप पुत्र सेमई , भीमा पुत्र सेमई, पूनम प्रजापति , धौखरिया, श्याम रस्तोगी पुत्र तेजजन, बरदारी मरकामऊ, हेमंत , पुत्र श्याम , ओम श्याम , छवि , क्षितिज इन सभी घायलों को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूरतगंज में भर्ती कराया है। जहां पर दो की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
‘विधान से समाधान‘‘ कार्यक्रम में महिलाओं को बताएं गए उनके अधिकार