मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर एकता का प्रतीक है सर्वसमाज के जनमानस में उत्साह नन्दगंज बाजार में खंड कार्यवाह प्रवीण पंकज के नेतृत्व में बाजीराव प्रभात शाखा के बाल स्वयंसेवक को का प्रभु के प्रति समर्पण निष्ठा नगर में आकर्षण का केंद्र निमंत्रण वितरण का कार्य करते हुए भक्त

धर्म/ आध्‍यात्‍म/ संस्‍कृति

गाजीपुर

 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर एकता का प्रतीक है
सर्वसमाज के जनमानस में उत्साह नन्दगंज बाजार में खंड कार्यवाह प्रवीण पंकज के नेतृत्व में बाजीराव प्रभात शाखा के बाल स्वयंसेवक को का प्रभु के प्रति समर्पण निष्ठा नगर में आकर्षण का केंद्र निमंत्रण वितरण का कार्य करते हुए भक्त

 

नन्दगंज :– श्री राम प्राण प्रतिष्ठा समिति खण्ड देवकली के सदस्यों ने नन्दगंज में भारत विकास परिषद , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ व नन्दगंज व्यापार मंडल के तत्वाधान में घर घर और दुकानदारों को श्री राम भगवान की प्रतिमा , अच्छत देकर निमंत्रण दिया गया इस अवसर पर नन्दगंज ब्यापार मण्डल के सदस्य भानु प्रताप जयसवाल ने बताया की 22 जनवरी को सभी माताएं बहने अपने घर पर दीवाली दीपक जलाकर मनाए , भारत विकास परिषद सदस्या पुनीता सिंह खुसबू ने घरों में बहनों के साथ निमंत्रण देते हुए सम्बोधित में बोला कि अपने आस पास के मंदिर में कीर्तन भजन करके रामलला की शोभा निकाले देवकली खण्ड के संघचालक गुरुचरन विष्वकर्मा व खण्ड कार्यवाह प्रवीण कुमार पंकज ने सभी राम भक्तों को प्रेरित करते हुए बताया कि श्री राम प्रभु का कार्य करना जन्म जन्म का शोभाग्य है इस कार्य को सभी लोगो निष्ठा के साथ करना चाहिए भानु प्रताप जायसवाल जुगनू जायसवाल बुलबुल सिंह शिवप्रसाद सिंह प्रतीक सिंह कुश बरहपुर प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश सिंह विनोद अजय विश्वकर्मा गोलू सिंह पंकज चौबे राहुल बरनवाल राधे श्याम पटवा
कोटिल्य गुडु जायसवाल किरन त्रिपाठी कुमकुम श्रीवास्तव शीला श्रीवास्तव सुधा जायसवाल प्रेमा यादव अनिता गौतम शिमा पार्थ कृष्णा आदित्य अंकित प्रिंस शिवम प्रभात विशाल शिवाजी चिंटू अंशु जूली प्रवीण शिवांश आदि लोग उपस्थित रहे