बॉयज एण्ड गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज का हुआ भव्य उद्घाटन, शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास है संभव, साकार होगा अब क्षेत्रीय अभिभावकों  और उनके बच्चों का सपना — बिंदेश्वरी प्रसाद पिंटू तिवारी 

Social स्थानीय समाचार

प्रतापगढ़।

✍️✍️✍️✍️✍️✍️

अतुल कुमार यादव 

बॉयज एण्ड गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज का हुआ भव्य उद्घाटन, शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास है संभव, साकार होगा अब क्षेत्रीय अभिभावकों  और उनके बच्चों का सपना — बिंदेश्वरी प्रसाद पिंटू तिवारी 

 

प्रतापगढ़।

मांधाता विकास खंड के मल्हूपुर में स्थित बॉयज एवं गर्ल्स कॉलेज पर मंगलवार को भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। विद्यालय के उद्घाटन में बड़े शिक्षाविद् एवं उच्च न्यायालय के नामचीन अधिवक्ता सहित अन्य लोग हुए शामिल। बॉयज एण्ड गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज के चेयरमैन बी. पी. पिंटू तिवारी ने कहा शिक्षा से ही सर्वांगीण विकास संभव है, हमारे विद्यालय में अनुभवी शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओं को बेहतर शिक्षा एवं भारतीय संस्कृति सहित अपनी कला की आजमाइश करने के साथ कॉलेज के कैंपस में खेल से लेकर प्रतियोगात्मक तक छात्र छात्राओं के लिए है व्यवस्था। कॉलेज चेयरमैन बीपी तिवारी ने यह भी कहा कि शहर के बड़े स्कूल कॉलेज में दी जाने वाली शिक्षा अब गांव में स्थित बॉयज एण्ड गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज में मिलेगी बेहतर शिक्षा और हो सकेगा गरीब अभिभावकों और उनके बच्चों का सपना साकार। अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाना ही है हमारी प्राथमिकता और उद्देश्य शिक्षा से ही संवरेगा आने वाले कल का भविष्य। कॉलेज में भव्य तरीके से पुष्प वर्षा कर के किया गया उद्घाटन का कार्यक्रम, क्षेत्र में कॉलेज के चेयरमैन भाजपा नेता बी पी पिंटू तिवारी की हो रही सराहना साथ ही साथ जिले में इनके कार्यों से बढ़ रही लोकप्रियता। इस मौके पर सुरेश जैकब, डेविड लुक, बेनेता सुबीयस, संजीत लाल ने अपने अपने विचार रखें और शिक्षा, संस्कृति पर छात्रों को प्रेरणा देने हेतु रखें विचार। बॉयज एण्ड गर्ल्स स्कूल एण्ड कॉलेज के भव्य कार्यक्रम के अवसर पर सूर्य नारायण तिवारी, विश्वनाथ प्रजापति, शिवाकांत द्विवेदी, सुखनंदन पांडेय, मुन्ना मिश्रा, रमेश मिश्रा, अखिलेश पांडेय, अविनाश, प्रभात सहित अन्य गणमान्य लोग रहे उपस्थित।

 

National Khabar 9

Oplus_16908288

 

9415860759