चलती बस में लगी आग जलकर हुई राख, कोई जनहानि नही

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
रामनगरथाना अंतर्गत रामनगर से फतेहपुर जाने वाले सड़क मार्ग पर जा रही एक मिनी बस अज्ञात कारणों से जलकर राख हो गई। सूचना पाकर  घटनास्थल पर जब तक फायर कर्मी पहुंचते तब तक बस जलकर आग का गोला बन गई थी। थाना रामनगर के कस्बा रामनगर एक के निवासी विश्वनाथ पुत्र गणेश प्रसाद जो कि बस और टैक्सी चलवा कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
उनकी मिनी बस जिसे बस चालक विपिन कुमार देर रात यात्रियों को छोड़ने के बाद अपने घर अमोली लेकर जा रहा था इसी बीच रास्ते में बीकापुर गांव के मोड़ के पास अचानक से बस में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। आनन-फानन में ड्राइवर ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई और हादसे की सूचना बस मालिक व स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर टीम ने घंटों चली मशक्कत के बाद तेज आग की लपटों पर काबू पाया।