राशन कार्ड में बच्चों का नाम शामिल करने का झांसा देकर 30,619 रुपये का साइबर फ्राड, रुपए वापस पाकर आवेदक का खिला चेहरा

स्थानीय समाचार

बाराबंकी
राशन कार्ड में बच्चों का नाम सम्मिलित करने का झांसा देकर आवेदक के साथ साइबर फ्राड कर निकाले गये 30,619/-रुपये को साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित के बैंक खाते में सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया।

शनिवार को ऑनलाइन पोर्टल (1930) के माध्यम से एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिसमें आवेदक इज़ामुद्दीन पुत्र मैनुदीन निवासी मतुआ थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी द्वारा बताया गया कि उनके साथ साइबर अपराधियों द्वारा कॉल करके राशन कार्ड में बच्चों का नाम सम्मिलित करने का झाँसा देकर आवेदक के मोबाइल पर प्राप्त OTP पूछकर कुल 30619 रुपये निकाल लिए गये। संदर्भित प्रकरण में तत्काल साइबर सेल, बाराबंकी द्वारा साइबर तकनीक का प्रयोग कर आवेदक के खाते में सम्पूर्ण धनराशि को वापस कराया गया।

रिपोर्ट: राघवेन्द्र मिश्रा

फर्जी कंपनी बनाकर एवम सस्ते प्लॉट का लालच देकर लोगो से ठगी करने वाले गिरोह के सक्रिय सदस्य की लगभग 66 लाख रुपये की संपत्ति होगी कुर्क