कब्ज़ा हटाने गए परिवार पर कब्ज़ाधारी परिवार ने जमकर बरसाया लाठी डंडा,चार गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल रेफर

CRIME

संवाददाता : बजरंगी विश्वकर्मा,महराजगंज
आजमगढ़ जनपद के महराजगंज थाना अंतर्गत नगर पंचायत महराजगंज के लोहिया नगर में जमीन कें कब्जे को हटाने को लेकर जमकर लाठी डंडा चला जिसमे कब्ज़ा हटाने गए परिवार के चार सदस्यों को गंभीर रूप से घायल हो गए जिनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महराजगंज पर प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जबकि अन्य दो लोगों का उपचार कर छोड़ दिया गया | पीड़ित विजय मौर्या ने बताया है कि लोहिया नगर में उसने एक जमीन ख़रीदा है तथा उसी जमीन में विपक्षी श्रीराम यादव ने भी बैनामा लिया है जिसके हिस्सा कसी को लेकर उपजिलाधिकारी सगड़ी के आदेश पर सीमांकन हुआ तथा विपक्षी श्रीराम यादव द्वारा अपने हिस्से से अधिक जमीन पर कब्ज़ा बताया गया | सीमांकन के उपरांत राजस्व टीम द्वारा एसडीएम सगड़ी कोर्ट में मुक़दमा विचाराधीन होने तक दोनों पक्षोँ को किसी प्रकार का निर्माण न करने की हिदायत दी गयी थी | परन्तु विपक्षी श्रीराम यादव व उनके परिवार के लोगों ने विगत रात में विवादित जमीन पर दीवाल खड़ी कर ली |इस बात की जानकारी जब तहरीरकर्ता विजय मौर्या को हुई तो वह उक्त निर्माण के बारे में विपक्षी श्रीराम यादव के घर गया तो विपक्षी गाली गलौज देने लगा और ज़ब पीड़ित विजय मौर्या उक्त दीवाल को गिराने लगे तो विपक्षी श्रीराम यादव के परिवार वाले लाठी -डंडा व राड से उस पर हमला कर दिए | पीड़ित ने बताया कि शोर सुनकर उसके परिवार वाले वहां पहुचे तो विपक्षी उनपर भी हमला कर दिए जिसमे पीड़ित विजय मौर्या, उनका भाई हीरालाल मौर्या, भतीजा प्रांजल मौर्या व माँ सुराती गंभीर रूप से घायल हो गये जबकि भतीजी प्रवीना व हीरालाल की पत्नी रेनू चोटिल हो गयी वहीँ प्रांजल मौर्या के सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया | पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर में दो महिला सहित पांच पुरुष को नामजद किया है | जिसमे श्रीराम यादव, मनोज यादव, राहुल यादव वरुणकांत यादव, दिव्यार्थ यादव, संगीता यादव व चंद्रज्योति शामिल है | कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार मिश्र बताया कि घायलों का ईलाज चल रहा है पुलिस गहनता से घटना की छानबीन कर रही है तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी |