जिम करने गए युवकों का विवाद दूसरे दिन मारपीट में हुआ तब्दील एक को लगी गंभीर चोट

CRIME

 

संवाददाता उग्रसेन सिंह।

परसपुर गाज़ीपुर।

कोतवाली भुडकुडा अंतर्गत बुढ़ानपुर चट्टी पर मंगलवार की देर शाम मुर्गा के दुकान पर दो पक्षों में विवाद हुआ जिसमें लाठी डंडा व चैन से जमकर मारपीट हुई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया क्षेत्र के परसपुर चौरा गांव निवासी आकाश राम को कुछ लोगों ने मिलकर लाठी डंडा व चैन पंच से मारपीट कर घायल कर दिया जिससे आकाश के सिर में गंभीर चोटे आई और उसके कान से ब्लड आने लगा आकाश की मां मंजू देवी पत्नी रणजीत राम ने स्थानीय थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराते हुए कहा कि बुढानपुर बाजार में शमशेर की दुकान पर मेरा लड़का खड़ा था उतने में ही एक दिन पहले के मार खाए हुए कुछ युवकों ने बदले की भावना से मारपीट करना शुरू करने लगे जिसमेंअगल-बगल गांव सहित आजमगढ़ मऊ के भी कुछ लड़के दो पहिया वाहन से आए थे।और शमशेर के मुर्गा की दुकान पर मारपीट करना प्रारंभ कर दिए विशेषसूत्रों पता चला कि एक दिन पहले शमशेर का भाई व उसके गांव केसाथी भी उन सबों को मारपीट कर जख्मी किया था दूसरे पक्ष के  खार युवकों ने बदले की भावना से शमशेर कीदकान मारपीट करना प्रारंभ कर दिया

जिसमें परसपुर चौरा निवासी आकाश राम पुत्र रणजीत राम

लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया अगल-बगल के लोगों ने किसी तरह मामले को शांत कराते हुए पुलिस को सूचना दी और आकाश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया ले गए जहां उसका इलाज चल रहा है इस बारे में प्रभारी निरीक्षक शैलेश कुमार मिश्रा ने बताया कि पांच नामजद सहित चार अज्ञात लोगों पर एससी एसटी सहित मारपीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है आगे की कार्यवाही की जा रही है।