दरियाबाद, बाराबंकी
कोतवाली दरियाबाद के गांव जेठौती राजपूतान में एक अधेड़ का शव खेत में मिलने से हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार जेठौती राजपूतान में चरी के खेत में उक्त गांव निवासी प्रगास आयु करीब 50 वर्ष का शव चरी के खेत में पड़ा हुआ मिला।जिससे हड़कंप मच गया।प्रगास की मौत को लेकर ग्रामीणों मे तरह की बातें होने लगीं और चर्चाओं का बाजार गरम हो गया।ग्रामीणों के अनुसार प्रगास एक बेहद गरीब दलित परिवार से था और उक्त गांव में ही लोगों के यहां मेहनत मजदूरी कर जीवन यापन करता था।प्रगास अविवाहित होने के साथ मानसिक विक्षिप्त भी था।बताया जाता है कि शनिवार 3 सितंबर 2022 की सुबह खेत चरी काटने के लिए गया हुआ था जहाँ आवारा पशुओं से खेत की सुरक्षा के लिए लगाये गए कंटीले तारों में बिजली का करंट प्रवाहित किया गया था जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई है।
घटना की सूचना पर दरियाबाद कोतवाली इंचार्ज दुर्गा प्रसाद शुक्ल ने दल बल के साथ पहुंच शव को कब्जे में ले पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच पड़ताल की जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि आखिर प्रगास की मौत कैसे हुई है।