पूर्णागिरि से वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार अनियंत्रित होकर पलटी एक महिला की हुई मौत, पांच श्रद्धालु हुए घायल

स्थानीय समाचार

संवाददाता : अरविंद कुमार
पीलीभीत जनपद अंतर्गत पूर्णागिरि धाम से माता का दर्शन कर घर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की कार घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव गुलड़िया भूप सिंह के पास सुबह के समय हाईवे पर अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर पलट गई। कार पलटते ही अफरा तफरी और चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि चालक अमित को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं कार में सवार चालक अमित की मां उषा देवी उम्र 50 वर्ष की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद घटना पर जुटे लोगों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया तथा कार में फंसे हुए श्रद्धालुओं को कार काटकर कड़ी मस्कत के बाद बाहर निकाला तथा आनन-फानन में घायल श्रद्धालुओं को एंबुलेंस की मदद से उपचार हेतु बंडा सीएचसी भेजा गया। हादसे में गांव पुरैना थाना पुवायां निवासी चालक अमित उम्र 28 वर्ष पुत्र विजय सिंह वर्मा, अमित की पत्नी नीतू उम्र 25 वर्ष, गांव सैलापुर, थाना माधवगंज, जिला हरदोई निवासी सुमन पत्नी डॉक्टर राजन, अमित की बेटी अनामिका उम्र 5 वर्ष घायल हुए हैं। घटना सुबह के समय 7:30 बजे की बताई जा रही है।