चोरी की अफवाह का फायदा उठाकर ननद व सास की जेवरात व नकदी चोरी करने वाली अभियुक्ता गिरफ्तार, कब्जे से चोरी के जेवरात व नकदी बरामद

स्थानीय समाचार

राघवेंद्र मिश्रा/ बाराबंकी: थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर शुक्रवार को चोरी की एक घटना का सफल अनावरण करते हुए ग्राम डेढ़ पसरी मजरे इटौंजा से अभियुक्ता पूनम देवी पत्नी सुनील कुमार निवासी डेढ़ पसरी मजरे इटौंजा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्ता के कब्जे पर चोरी के जेवरात व 6,000 रूपये नकद बरामद किये गये।


पूछताछ में ज्ञात हुआ कि अभियुक्ता द्वारा लालच में आकर अपनी ननद व सास की जेवरात व नकदी को चोरी की अफवाह का फायदा उठाकर चोरी कर अपने बक्शे में रख लिया था एवं जिसके सम्बन्ध में थाना बड्डूपुर पर मु0अ0सं0 325/2024 धारा 331(4)/305(A) B.N.S. पंजीकृत हैं जिसका सफल अनावरण किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्ता को गिरफ्तार कर उक्त मुकदमें से सम्बन्धित जेवरात व नकदी बरामद की गयी। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी। बाराबंकी पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा पाया जा रहा है कि चोरी की अफवाह का सहारा लेकर इसी प्रकार की कुछ अन्य घटनाएं भी जनपद में कारित की गयी है तथा आपसी रंजिश में भी ऐसी चोरी की आपराधिक घटनाएं कारित करके अफवाह फैलायी गयी है, जिससे पुलिस कार्यवाही से बचा जा सके। पुलिस द्वारा सभी बिन्दुओं पर कड़ाई से जांच की जा रही है एवं ऐसे कई अन्य पहलु आने पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। साथ ही अफवाह फैलाने का कार्य करने वालों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा जनसामान्य से अपील की जाती है कि वे अपने सामाजिक, व्यावसायिक, आर्थिक आदि कार्यों को निश्चिंत होकर करें। बाराबंकी पुलिस पूरी सतर्कता के साथ आपकी सुरक्षा में तत्पर है, अफवाहों पर ध्यान न दें।

अलग-अलग थाना क्षेत्र में सर्पदंश से एक बालक समेत दो लोगों की मौत