दरियाबाद बाराबंकी
दरियाबाद के बड़नपुर में बीती रात चोरों का आतंक देखने को मिला। बेखौफ चोर कई घरों में चोरी के इरादे से घुसे। चोरों ने शेर अफ़गन के घर पर धावा बोला। शेर अफगन का परिवार लखनऊ में रहता है। घर में कोई नही था। बेखौफ चोरों ने घर के चार दरवाजों के लॉक तोड़ दिया और घर के फर्नीचर और समान को भी तोड़ा। चोरों ने करीब 40 हजार के आस पास नकदी पर हाथ साफ किया। चोरों ने दूसरी चोरी की वारदात शाह आलम के घर पर की। चोर घर की छत का जाल तोड़कर घर में घुसे और घर के रखा एक बैग लेकर भागे। बैग में कपड़े रखे होने के कारण बैग को घर के बाहर ही फेक दिया। चोरों ने चोरी का तीसरा प्रयास जहीर टेलर के घर में किया। घर में सो रहे लोगों को कमरे में बाहर से दरवाजा बंद कर दिया। वहीं चोर चोरी के इरादे से इरफान और जाहिर के घर में भी घुसे लेकिन चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल रहे। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने अलियाबाद पुलिस चौकी पर चोरी की सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। चोरों द्वारा एक ही रात में चोरी के इरादे से इतने घर में घुसने और चोरी की घटना को अंजाम देने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है।
