राघवेंद्र मिश्रा
बाराबंकी
थाना लोनीकटरा पुलिस ने 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से 23 राशि गोवंशीय पशु, कुल 400 ग्राम मारफीन व घटना में प्रयुक्त दो अदद वाहन बरामद किया।थाना लोनीकटरा पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण कुर्बान अली पुत्र मो0 तौफीक, अरबाज अली पुत्र मकसूद अली, महबूब पुत्र हनीफ निवासीगण ग्राम हसनपुर थाना बंधुआकलां जनपद सुलतानपुर, फखरुद्दीन पुत्र मोहर्रम अली, धर्मराज, रामकरन पुत्रगण रामसनेही, राजू कुमार पुत्र सियाराम निवासीगण ग्राम धोबिया मजरे गौरवा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, राम कैलाश पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम बहगदहन पुरवा मजरे शीठूमऊ थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी, नौशाद पुत्र अल्लू निवासी मोहल्ला कंचाना कस्बा व थाना जायस जनपद अमेठी एवं ओम प्रकाश पुत्र श्रीकेशन निवासी बक्तावर नगर थाना शिवगढ़ जनपद रायबरेली को ग्राम शाहपुर शिदवी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के पास 23 राशि गोवंशीय पशु , कुल 400 ग्राम मारफीन व घटना में प्रयुक्त दो अदद वाहन- एक अदद डीसीएम यूपी 41 टी 7786 व एक अदद पिकअप यूपी 32 एमएन 2993 बरामद बरामद किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना लोनीकटरा पर मु0अ0सं0 320/2022 धारा 3/11 पशु क्रुरता अधिनियम व मु0अ0सं0 321-325 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया।
अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि हम लोग नफीस उर्फ मो0 हारून के सहयोग से गोवंशीय पशुओं का व्यापार करते हैं।
