वेद प्रीमियर लीग में तहसील सैदपुर ने मारी बाजी
सैदपुर(गाजीपुर): छेत्र के बासुपुर स्थित वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में गुरुवार देर सांम तक चले क्रिकेट प्रतियोगिता में एक अद्भुत नजारा देखने को मिला । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय ने वेद प्रीमियर लीग नामक एक अनोखी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया , जिसमे तहशील सैदपुर और तहशील सदर के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता खेली गईं । प्रतियोगिता में वेद इंटरनेशनल स्कूल की खेल विभाग द्वारा एक अलग नियम व कायदों का पालन किया जाना सुनिश्चित था , प्रतियोगिता दस दस ओभरों का खेला गया । प्रतियोगिता में प्रतिभागी खिलाड़ी भी कोई प्रोफेशनल बल्लेबाज व गेंदबाज नहीं बल्कि सदर व सैदपुर तहसील में कार्यरत्त नायब तहशीलदार, तहशीलदार, लेखपाल, कानूनगो व लेखपाल संघ के पदाधिकारी गणों से सजी राजस्व विभाग के कर्मचारी थें जिन्होंने इस अनोखे क्रिकेट प्रतियोगिता का जमकर लुफ्त उठाया। इसके पूर्व मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह ने टॉस करा कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। सानदार खेल का प्रदर्शन कर रही दोनो ही टीमों में कभी जीत सैदपुर तहशील के पाले में तो कभी तहसील सदर के पाले में जाती मालूम पड़ रही थी परंतु अन्तोगत्वा तहशील सैदपुर ने मैच 7 विकेट से जीत कर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया । विजेता व उपविजेता टीमों को समापन समारोह के मुख्य अतिथिति उपजिलाधिकारी ओमप्रकाश गुप्ता ने ट्रॉफी प्रदान कर संम्मानित किया। तहशीलदार सैदपुर नीलम उपाध्याय ने सभी खिलाड़ियों को स्वर्ण व रजत पदक पहना कर संम्मानित किया। मैच में बेस्ट बैट्समैन व मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड सैदपुर के कप्तान नायब तहशीलदार आशीष सिंह को मिला, बेस्ट बॉलर सैदपुर के मुकेश यादव व बेस्ट फील्डर का अवार्ड सदर के अखिलेश कुमार को प्राप्त हुवा। इस अवसर पर वेद इंटरेंशनल स्कूल के चेयरमैन अनिल कुमार श्रीवास्तत्व, गौतम स्पोर्ट्स एकेडमी के निदेशक अमित कुमार सिंह, सैदपुर नगर केचेयरमैन शशि शोनकर, उपप्रधानाचार्य रितेश मिश्रा, तहशीलदार सदर अभिषेक कुमार, नायब तहशीलदार सैदपुर आशीष सिंह ,नायब तहशीलदार सदर राहुल सिंह व अजय वर्मा , नायब तहशीलदार जमानियां अवनीश कुमार, तहसील सैदपुर लेखपाल संघ के अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह, तहसील सदर लेखपाल संघ के अध्यक्ष मुकुंद राय उपस्थित थें । अंत मे प्रतियोगिता के सयोंजक व वेद इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंध निदेशक पंकज श्रीवास्तव ने सबका आभार प्रगट किया।
By- शुभम मोदनवाल