तहसील बार एसोसिएशन ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन, उप निबंधक पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला (संवाददाता रामनगर बाराबंकी)

रामनगर तहसील बार एसोसिएशन ने उपनिबंधक के खिलाफ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल दीक्षित और महामंत्री सुरेश चंद्र मिश्रा ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं।

 

एसोसिएशन का आरोप है कि उपनिबंधक रजिस्ट्री से पहले लेन-देन का सौदा तय करते हैं। वे बिना अतिरिक्त शुल्क के बैनामा नहीं करते। अधिवक्ताओं के साथ अनुचित व्यवहार किया जाता है। दलालों के काम को प्राथमिकता दी जाती है।

 

एक फर्जी बैनामे में उपनिबंधक की संलिप्तता का आरोप भी सामने आया है। एसोसिएशन को आशंका है कि इस मामले की रिकॉर्डिंग को मिटाया जा सकता है। बांदा-बहराइच हाईवे विस्तारीकरण में प्रतिबंधित गाटा संख्या के बैनामे भी किए जा रहे हैं।

 

सितंबर 2024 में भी कार्यकारणी ने उपनिबंधक की कार्यशैली की शिकायत की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन की प्रति स्टांप मंत्री, स्टांप आयुक्त, डीएम और सहायक स्टांप आयुक्त को भी भेजी गई है।