करंडा ब्लॉक में भ्रष्टाचार की पोल खुली: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया तकनीकी सहायक, वीडियो वायरल

Breaking Special स्थानीय समाचार

गाजीपुर 

 

करंडा ब्लॉक में भ्रष्टाचार की पोल खुली: रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा गया तकनीकी सहायक, वीडियो वायरल

 

गाजीपुर। जिले के करंडा ब्लॉक में कार्यरत तकनीकी सहायक संजय सिंह की रिश्वतखोरी की करतूत सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में संजय सिंह खुलेआम रुपये लेते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि यह रिश्वत मनरेगा योजना के तहत किसी काम की स्वीकृति या भुगतान को लेकर मांगी गई थी। वायरल वीडियो में संजय सिंह को स्पष्ट रूप से एक प्रधान प्रतिनिधि से रुपये लेते हुए देखा जा रहा है। इसी बीच किसी द्वारा चुपचाप की गई रिकॉर्डिंग अब संजय सिंह के गले की फांस बनती दिख रही है।

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, आम लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए खंड विकास अधिकारी शुवेदिता सिंह ने तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और यदि आरोप सही पाए गए तो आरोपी अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।

सवाल उठता है – अगर कैमरे पर रिश्वत का सबूत न हो तो क्या ऐसे भ्रष्ट अधिकारी बच जाते?

अब देखना होगा कि जांच में क्या सामने आता है और क्या संजय सिंह जैसे अफसरों पर लगाम कसी जाएगी।