आजम की आवाज का नमूना लेने रामपुर पहुंची लखनऊ विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम

स्थानीय समाचार

रामपुर: पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में सोमवार को सपा नेता आजम खां को कोर्ट में पेश होना था, लेकिन बीमार होने के कारण उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया है। वहीं, आजम खां की आवाज का नमूना लेने लखनऊ से आई विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम वापस लौट गई। अब इस मामले में आठ मई को सुनवाई होनी है।

अगर करनी है अभिनेत्रियों की तरह पतली कमर.. तो इन योगासनों को करें

बता दें कि वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान आजम खां टांडा में जनसभा कर रहे थे। जनसभा के बाद बसपा नेता धीरज कुमार शील ने टांडा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आजम खां ने जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के खिलाफ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिससे दो वर्गों में दुश्मनी पैदा हो सकती है, और शत्रुता बढ़ेगी। तहरीर के बाद पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। पुलिस ने विवेचना के बाद कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

इस मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। आजम खां के खिलाफ आरोप तय पहले ही हो चुके हैं। सोमवार को आजम खां को कोर्ट में पेश होने के दौरान अपनी आवाज का नमूना देना था। जिसके लिए लखनऊ से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम रामपुर कोर्ट पहुंची, लेकिन आजम खां के बीमार होने का प्रार्थनापत्र अधिवक्ता द्वारा दिए जाने के बाद टीम लौट गई। कोर्ट ने आजम के अधिवक्ता का प्रार्थना पत्र स्वीकार करते हुए अगली तारीख आठ मई की लगाई है।लखनऊ से विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम आजम खां की आवाज का नमूना लेने के लिए रामपुर आई थी, आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना था लेकिन उनके बीमार होने के कारण सुनवाई नहीं हो सकी। टीम वापस लौट गई। अब इस मामले में आठ मई को सुनवाई होनी है। –प्रताप मौर्या सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता

http://nationalkhabar9.com/representatives-of-20-leading-countries-of-the-world-attended-the-100th-meeting-of-g20-in-varanasi/