कुत्ते को विद्यालय में बंद कर भाग खड़े हुए अध्यापक

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला/ रामनगर बाराबंकी:- शिक्षा क्षेत्र रामनगर के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय मंझौनी में अध्यापकों की लापरवाही चरम पर है।

बीते शनिवार को अध्यापकों में छुट्टी के समय कुत्ते को कमरे में बंद करके चले गए। उसी शाम कुत्ते की आवाज को सुनकर ग्रामीण स्कूल पर इकट्ठा होने लगे और देखा कि कमरे में कुत्ता कैद है।

भूख प्यास से तड़प रहे कुत्ते पर मेहरबान होकर ग्रामीणों ने उसे रोटियां खिलाई। लेकिन कुत्ता अभी भी शिक्षा विभाग की कैद में है। जबकि सूत्रों का कहना है कि इस विद्यालय के शिक्षकों की लापरवाही चरम पर है। कभी भी समय से विद्यालय का ताला नही खुलता है।

 

इस संबंध में जब रामनगर के खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्रा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तत्काल अध्यापकों से बात करके कुत्ते को रिहा किया जाएगा। इस घटना को लेकर क्षेत्र में जनचर्चा है कि क्या शिक्षा विभाग इन लापरवाह अध्यापकों पर कार्रवाई करेगा या फिर इनकी तानाशाही ऐसे ही पनपती रहेगी।