एटा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए कई अभियुक्तों को भेजा जेल जानिए क्या है पूरा मामला

स्थानीय समाचार

एटा
संवाददाता : सत्यवान सिंह चौहान
एटा के थाना मलावन पुलिस एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त छापेमारी में कस्बा मलावन में 02 स्थानों से अवैध रूप से रिफिलिंग करने एवं कालाबाजारी के 54 सिलेन्डर रिफिलिंग उपकारों सहित बरामद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा उदय शंकर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाये रखने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 17.01.2023 थाना मलावन पुलिस एवं आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कस्बा मलावन में 02 ठिकानों पर छापामारी करते हुए अवैध रिफिलिंग एवं कालाबाजारी के 54 सिलेंडर रिफिलिंग करने के उपकरणों सहित को बरामद किए गए है। छापेमारी के दौरान अभियुक्त गण भागने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास सहित थाना स्तर से आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
वही थाना कोतवाली नगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने अंतर्जनपदीय ऑटो लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़ किया गया है गैंग के 08 शातिर सदस्यो को चोरी की 12 मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया गया है । थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा दिनांक 17.01.2023 को समय करीब प्रातः 09.40 बजे शिवसिंहपुर तिराहे के पास से 08 शातिर अन्तर्जनपदीय वाहन चोरों को गिरफ्तार किया गया है तथा उनकी निशानदेही पर 12 चोरी की मोटरसाईकिलें बरामद की गयी हैं। इस सम्बन्ध में अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
वही थाना राजा का रामपुर पुलिस तथा जनपदीय क्राइम ब्रांच की इंटेलीजेंस विंग की संयुक्त कार्यवाही में थाना राजा का रामपुर क्षेत्रांतर्गत हुई चोरी की घटना का 24 घंटे में सफल अनावरण किया है दो अभियुक्त चोरी की गई धनराशि 10,99,500 रुपये सहित गिरफ्तार किये गये है । दिनांक 16.01.2023 को थाना राजा का रामपुर पर वादी कमल दीक्षित निवासी बिलसड़ पट्टी थाना राजा का रामपुर द्वारा इस आशय की सूचना दी गई कि दिनांक 15.01.2023 समय करीब 13.00 बजे व अपने परिवार सहित अपने बीमार ससुर को देखने के लिए कासगंज गए हुए थे. घर पर कोई नहीं था। इसी बीच किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा जीने के रास्ते घर में घुसकर कमरे का ताला तोड़, बक्से में रखे हुए 15 लाख रुपये चोरी कर लिए गये हैं। इस संबंध में थाना राजा का रामपुर पर मुअसं – 06/2023 धारा 457, 380 पंजीकृत किया गया।