नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर पूर्व चेयरमैन सैय्यद अनवार अजीम ने बच्चों को बांटे स्वेटर और जैकेट

स्थानीय समाचार

मयंक बाजपेई
दरियाबाद बाराबंकी
सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर नगर पंचायत दरियाबाद के पूर्व चेयरमैन सैय्यद अनवार अजीम के द्वारा नगर पंचायत दरियाबाद के 2 निजी स्कूलों और 3 मदरसों के 250 बच्चो को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर और जैकेट वितरित किए गए। नगर पंचायत के आदर्श बाल विद्या मंदिर, हर्षवर्धन गुरुकुल एकेडमी, मदरसा गौसुल उलूम, मदरसा इस्लामिया हबीबिया, मदरसा गुलसाने मदीना में अध्ययनरत जरूरतमंद 250 विद्यार्थियों को वूलन स्वेटर, जैकेट का वितरण किया गया। स्वेटर और जैकेट पाकर सभी बच्चो के चेहरे खिल उठे। पूर्व चेयरमैन ने बताया स्वेटर जैकेट कंबल वितरण का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष किया जाता है। इस मौके पर जमशीर खान, शहजाद, मोहम्मद कामिल, अरहम किदवई, मोइद, अकरम गाजी, इमरान खान शमीम रजा, मोहित मिश्रा, शिवकुमार, उमेश लोधी आदि मौजूद रहे।