विकासखंड रामनगर में स्वच्छ सर्वेक्षण एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

स्थानीय समाचार

रामनगर बाराबंकी
विकासखंड रामनगर के सभागार में स्वच्छ सर्वेक्षण एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसमें ग्राम प्रधान सचिव व पंचायत सहायकों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने कहा सभी ग्राम पंचायतों में दो अमृत सरोवर का चयन किया जाना है जिसकी सूची जल्द से जल्द तैयार कर ली जाए। जिन ग्राम पंचायतों में जगह चयनित नहीं हो पा रही है।उन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के द्वारा बनाए गए तालाबों को चयन कर लिया जाए। गांव के विकास कार्यों के लिए पिछले व इस वर्ष भेजी गई धनराशि को सभी ग्राम प्रधान व सचिव जोड़कर दस प्रतिशत निकाल दे जिससे ग्राम थाल खुर्द में बने गौशाला व ग्राम पंचायतों का बाधित पड़ा कार्य उसी धनराशि से कराया जा सके। सभी ग्राम पंचायतों में गौशाला का निर्माण है। गांव के विकास के लिए प्रतिवर्ष आने वाली धनराशि में से 25 प्रतिशत धनराशि गौशाला में खर्च किया जाएगी। 75 प्रतिसत गांव के विकास कार्यों में व्यय होगी। सभी सचिव ग्राम पंचायतों में पहुंचकर जल्द से जल्द जगह चयनित कर ले। पंचायत सहायकों को निर्देश देते हुए कहा कि गाँव के लोगों का आयुष्मान कार्ड सौ प्रतिशत बनाए। ग्राम पंचायतों में कार्यरत केयरटेकर का मानदेय प्रतिदिन कार्य करने वाले कर्मचारियों को दे हो। श्री त्रिपाठी ने आगे कहा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाया जाए। आवास में अवैध रूप से धनराशि की वसूली ना की जाए। यदि ऐसा कोई मामला संज्ञान में आता है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय फेस वन फेस टू के तहत बनवाए गए थे । जिसमें कुछ लोग वंचित भी रह गए तथा फेस वन के तहत बनाए गए शौचालय वेस्ट मैनेजमेंट के कारण ग्रामीण उसका प्रयोग नहीं कर पा रहे। उनका सर्वे करने के पश्चात शुरू करवाया जाए। साथ ही साथ लोगों को शौचालय में जाने के लिए जागरूक भी किया जाए।
एडीओ पंचायत राम आसरे ने उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सूखे व गीले कचरे को अलग-अलग निस्तारित करें। सफाई कर्मी नियमित ग्राम पंचायतों में उपस्थित होकर अपने दायित्वों का पालन करें। शासनादेश के अनुपालन में सभी ग्राम पंचायतों में कचरा निस्तारण के लिए घर बनाए जाएंगे। जिसमें गांव का कचरा रखा जाएगा और सभी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।
ग्राम प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रामकुमार मिश्र ने कहा कि समूह का चयन मनमाने तरीके से किया गया है जिस पर खंड विकास अधिकारी महोदय विशेष निगरानी करें और ग्राम निधि कम आने के चलते कार्यों में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है इसलिए भी शासन से लागत के अनुरूप धनराशि आवंटित हो। जिससे विकास कार्य को गति मिल सके। हम सभी प्रधान गण पूर्ण सहयोग करेंगे।
इस मौके पर संयुक्त खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी एडीओ आईएसबी प्रभारी दयानंद सचिव प्रताप नारायण अखिलेश कुमार दुबे ऋषभ पांडे मनोज कुमार मित्र निखिल कनौजिया आशीष वर्मा कमलेश यादव तथा गसुनील यादव अजय कुमार पांडेय प्रवीण कुमार अवस्थी रणंजय सिंह अरुण कुमार सिंह साक्षी सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।