सूर्य की तरह लगातार चमक रहे सूर्यकुमार यादव, रिकॉर्ड्स बता रहे उनके जैसा कोई नहीं

Breaking SPORTS

14 मार्च 2021, यह वही तारीख है जब सूर्यकुमार यादव ने भारत के लिए पहला टी20 मैच खेला था। टीम इंडिया में उनकी एंट्री से पहले ना जाने कितने बल्लेबाजों ने मिडिल ऑर्डर के लिए ऑडिशन दिए, मगर जब एक बार सूर्यकुमार यादव चमके तो उनके प्रकाश के आगे कोई नहीं टिक पाया। महज 1 से डेढ साल में सूर्यकुमार यादव भारतीय टी20 टीम के अभिन्न अंग बन गए हैं। टी20 क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव को नए मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचान मिली है, इस नाम से पहले सिर्फ एक खिलाड़ी को जाना जाता था और वो है साउथ अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डी विलियर्स। सूर्यकुमार यादव की हर क्षेत्र में शॉट लगाने की कला उन्हें हर किसी से अलग बनाती है, यही कारण है उनका क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में इतनी जल्दी सफलता हासिल करने का। डेढ साल पहले टी20 क्रिकेट में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी आज इस फॉर्मेट का किंग है और आसीसी रैंकिंग में पहले स्थान पर है। टी20 वर्ल्ड कप में भी इस खिलाड़ी के बल्ले की गूंज पूरी दुनिया को सुनाई दी। अभी तक इस टूर्नामेंट में खेले 5 मुकाबलों में सूर्या के बल्ले से 73 की औसत और 190.43 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 219 रन निकले हैं। इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतकीय पारी भी खेली। सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के साथ टॉप तीन पर मौजूद हैं। कोहली 246 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर हैं। सूर्यकुमार यादव के ये आंकड़े अविश्वसनीय है, अगर वह भारत फाइनल तक का सफर तय करता है तो उम्मीद की जा सकती है कि सूर्या कोहली को पछाड़ देंगे।

जिम्बाब्वे के खिलाफ 61 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले सूर्यकुमायर यादव ने आज कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इस पारी के दौरान उन्होंने 23 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जो गेंदों के मामले में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा चौथी सबसे तेज 50 है। इस सूची में दो बार युवराज सिंह का नाम है, वहीं केएल राहुल ने पिछले साल ही स्कॉटलैंड के खिलाफ 18 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी थी। युवराज ने इंग्लैंड के खिलाफ 2007 में 12 गेंदों पर और उसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 गेंदों पर अर्धशतक ठोका था।

सूर्यकुमार यादव का स्ट्राइक रेट इस वर्ल्ड कप में 190.43 का रहा है। टी20 वर्ल्ड कप के एक संस्करण में कम से कम 100 गेंदों का सामना करने वाले बल्लेबाजों की सूची में सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं। यह रिकॉर्ड पहले ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी के नाम था जिन्होंने 2010 में 175.70 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे। वहीं टी20 क्रिकेट में 200 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 50 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में भी सूर्या ने ग्लेन मैक्सवेल और ईवन लुईस की बराबरी कर ली है। इन तीनों ही बल्लेबाजों ने यह कारनामा 6-6 बार किया है। सूर्यकुमार यादव के इन सभी रिकॉर्ड को देखने के बाद पूरी दुनिया उन्हें इस फॉर्मेट का बेताज बादशाह कह रही है।