संवाददाता उग्रसेन सिंह.
गाजीपुर।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर जनपद में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सदर, सेवराई, मोहम्मदाबाद, सैदपुर एवं जमानिया क्षेत्र के उपजिलाधिकारी द्वारा गांव प्रभावित गांवों का निरंतर स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। जनपद में 160 बाढ़ चौकी सक्रिय हैं, जिसमें 44 बाढ़ शरणालय बनाए गए हैं। इनमें सैदपुर तहसील में 30 नावें, जमानिया में 80 नावें, सेवराई में 61 नावें, मोहम्मदाबाद में 30 नावें, सदर में 132 नावें एवं कासिमाबाद में 7 नावें स्थापित की गई हैं। मुख्य राजस्व अधिकारी आयुष चौधरी ने बताया कि 7 बाढ़ राहत केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 40 नावों की व्यवस्था की गई है। सभी तहसीलों में बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों और जानवरों को सुरक्षित स्थानों पर रखने हेतु तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। संभावित प्रभावित आबादी, परिवार की सूची, प्रभावित क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं की सूचना एकत्रित की जा चुकी है। संभावित फसल हानि का भी चिन्हित किया जा चुका है।
*संपर्क और सूचना*
कंट्रोल रूम नंबर 05482224041, 9454417103 पर तत्काल सूचना दी जा सकती है। बाढ़ से प्रभावित गांवों के लोगों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को पानी में न जाने दें और किसी प्रकार की समस्या होने पर बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से सीधे संपर्क कर अपनी समस्याओं को अवगत करा सकते हैं।