क्लस्टर बेस्ड प्रशिक्षण के बाद EMLC ट्रेनर धर्मेंद्र द्वारा कीया गया औचक निरीक्षण

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती

मोहम्मदाबाद मऊ
मऊ रानीपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की योजना को सफल में ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज संस्था की तरफ से 102 एवं 108 एंबुलेंस सेवा को और बेहतर बनाने के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित किये जाने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर में कर्मचारीयों का अचानक निरीक्षण करने ट्रेनर धर्मेंद्र गौंड पहुँचे उन्होंने कार्य कर रहे कर्मचारियों के कार्य की सराहना की तथा मरीजों को क्वालिटी सर्विस, प्री हॉस्पिटल केयर, आभा कार्ड, अटेंडर सेहत स्क्रीनिंग,रिस्पॉन्स टाइम, पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा, श्री धर्मेंद्र ने मरीजों को एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार देते हुए गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन, नेबुलाइजेशन, सक्शन, सीपीआर और इमरजेंसी दवाओं के बारे में सही समय पर ईआरसीपी से सहायता लेकर मरीज को प्रदान करने की बात कही तथा उन्होंने बताया कि
108 एंबुलेंस सभी प्रकार की आकस्मिक इमरजेंसी एवं 102 गर्भवती महिलाएं एवं 2 साल तक के बच्चों के लिए पूर्णतया नि:शुल्क सेवा है। जो की 24 घंटे 7 दिन जनता की सेवा के लिए उपलब्ध रहती है