सत्यवान सिंह चौहान
एटा
थाना बागवाला पुलिस ने तीन दिन पूर्व बागवाला क्षेत्र में हुई युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण किया. प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने प्रेमी से कराई थी पति की हत्या, आरोपी पत्नी तथा युवक गिरफ्तार घटना के समय पहने हुए कपड़े, शराब की बोतल तथा गिलास बरामद किया.
घटना का विवरण-
दिनांक 05-12-2022 को थाना बागवाला पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बागवाला क्षेत्रांतर्गत ग्राम भटगई के जंगल में बाजरे के सूखे करण के ढेर में एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्धावस्था में पड़ा हुआ है। प्राप्त सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज शिनाख्त के प्रयास किए गए तो दिनांक 06.12.2022 को मृतक के भाई किशनपाल द्वारा मृतक की शिनाख्त श्रीकृष्ण उर्फ बंटू पुत्र सौदान सिंह निवासी लालपुर थाना बागवाला के रूप में की गई तथा दिनांक 07.12.2022 को मृतक के बड़े भाई किशुनपाल द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना बागवाला पर मुअसे- 242 / 2022 धारा 302, 201, 120बी, 34 भादवि बनाम प्रदीप बघेल, चमन बघेल पुत्रगण दयाराम निवासी नगला पुन्नी थाना बागवाला व लाडो पत्नी स्व० श्रीकृष्ण उर्फ बंटू निवासी लालपुर थाना बागवाला एटा पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी तथा अनावरण–
दिनांक 08.12.2022 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर उपरोक्त घटना में वांछित चल रहे अभियुक्त प्रदीप को अलीगंज रोड निर्माणाधीन रेलवे पुल के पास से समय करीब 08:30 बजे तथा अभियुक्ता लाडो पत्नी स्वर्गीय श्री कृष्ण उर्फ बंटू को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि प्रेम संबंधों में बाधक बनने पर प्रदीप द्वारा अपने छोटे भाई के साथ मिलकर श्री कृष्ण उर्फ बंटू की हत्या की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गई है। अभियुक्तगण के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
