संवाद दाता:-अजीत मोदनवाल
वाराणसी। डा विजय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज कैथी वाराणसी के चेयरमैन डाक्टर विजय यादव ने बताया कि BAMS प्रवेश परीक्षा 2025 की काउंसलिंग के दुसरे चरण के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया प्रारंभ हो गया है उन्होने बताया कि BAMS प्रवेश में 2025 के द्वितीय चरण 10 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक होगा। कालेज कोड A087 है एवं उन्होंने यह भी बताया कि सभी नव प्रवेशित विद्यार्थी के अभिभावक को पतंजलि के प्रशिक्षित पंचकर्मा आयुर्वेदा नेचुरोपैथी विधि से बाडी डिटॉक्स/शरीर से विशाख्त पदार्थ निकालने एवं जोड़ो में दर्द शुगर या अन्य बीमारियों से मुक्ति हेतु नि:शुल्क थिरेपी की भी व्यवस्था जिससे कि छात्र अपनी पढ़ाई स्वतंत्र रूप से करे, जिसका खर्च कृष्ण सुदामा संस्थान ट्रस्ट द्वारा वहन किया जाएगा, सीधे प्रवेश के संदर्भ में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 7522803040 9451480289 , 7522803050,7522803049 पर संपर्क कर सकते हैं।