बाराबंकी: स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर अनुचित टिप्पणी किए जाने को लेकर तीखा विरोध, अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

स्थानीय समाचार

रामसनेहीघाट बाराबंकी: सोमवार को तहसील रामसनेहीघाट मे बार एसोसिएशन द्वारा संघ भवन मे अधिवक्ताओं की  एक सभा की गई। जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा पवित्र ग्रंथ रामचरितमानस पर अनुचित  टिप्पणी किए जाने को लेकर तीखा विरोध दर्ज कराया गया है। अधिवक्ताओं का कहना है कि अपने विवादित बयान को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्या को जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस आशय का एक ज्ञापन अधुवक्ताओं ने एसडीएम राम आसरे वर्मा को सौंपा। अधिवक्ताओं का कहना है कि विधिक कार्यवाही न होने के कारण समस्त अधिवक्ता सोमवार को कोई भी कार्य नहीं करेंगे।

अधिवक्ताओं ने कहा कि गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्री रामचरितमानस सनातन हिंदू धर्म का आस्था का प्रतीक है और प्रत्येक सनातनी की प्राणवायु है। उनके द्वारा रामचरितमानस में रचित चौपाइयों की गलत व्याख्या कर देश में सनातन धर्म को विकृत करने की कोशिश की गई है। उनकी जल्दी गिरफ्तारी होनी चाहिए।