मोहम्मदाबाद गोहना में अतिक्रमण पाए जाने पर होगी कठोर कार्रवाई

स्थानीय समाचार

संवाददाता मोनू भारती
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ

सड़क के पटरी पर दुकानदार द्वारा अतिक्रमण करके आए दिन रास्ता जाम हो जाने से जहां वाहनों का आगमन बाधित हो जाता है वही तमाम चार पहिया वाहन एवं अन्य वाहन जाम की जाम में फंसे रहते हैं जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कत हो रही है जिसको लेकर मंगलवार को क्षेत्राधिकारी डॉक्टर अजय विक्रम सिंह व थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सिंह समेत पुलिस एवं महिला पुलिस के साथ पुलिस के लोगों ने आजमगढ़ मार्ग चिरैयाकोट मार्ग एवं मऊ मार्ग पर लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को साफ करते हुए दुकानदारों को सख्त चेतावनी दिया कि आप अपनी दुकान के बाहर किसी भी तरह का वाहनों को देर तक खड़ा ना होने दे अगर कोई जबरदस्ती खड़ा करता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे जिससे उसे वाहनों के प्रति कार्रवाई हो सके जिसको लेकर सड़क के पटरिया पर किए गए लगभग 12 दो पहिया वाहन को पुलिस ने ई-चालान किया इस दौरान क्षेत्राधिकारी ने लोगों को सख्त निर्देश दिया कि अगर दोबारा अतिक्रमण करते हुए पाए जाते हैं तो आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई किया जाएगा।