जिले की नगर कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई :दुष्कर्म, मानहानि, धमकी व आपराधिक षड्यंत्र से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार

CRIME

प्रतापगढ़।

✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻✍🏻

अतुल कुमार यादव 

जिले की नगर कोतवाली पुलिस की सख्त कार्रवाई :दुष्कर्म, मानहानि, धमकी व आपराधिक षड्यंत्र से जुड़ा आरोपी गिरफ्तार

एसपी डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई जारी

होटल में अनैतिक गतिविधि का खुलासा, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा प्रबंधक गिरफ्तार, होटल सील

जानकारी के अनुसार जून माह में अभियुक्त द्वारा होटल में तीन बार विभिन्न आईडी पर की गई एंट्री, जांच में तथ्य हुआ उजागर

 

उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में नगर कोतवाल नीरज कुमार यादव अपनी पुलिस टीम के साथ होटल ग्रैंड पैलेस पर की छापेमारी, अवैध संचालन के प्रमाण पर सील

 

 अभियुक्त सुहान खान पुत्र अमानतुल्ला ताला थाना कन्धई का है निवासी, पुलिस ने उसके पास से 05 अदद होटल ग्राण्ड पैलेस का रजिस्टर किया बरामद, कार्रवाई से मचा है जिले में हड़कंप

 

National Khabar 9

 

9415860759