वाराणसी
संवाददाता: पुनित कुमार त्रिपाठी मण्डल ब्यूरो
कथा वाचक मोरारी बापू ने दर्शन पूजन कर, बाबा का लिया आशीर्वाद*
जय सियाराम के गूंज से धाम हुआ भक्तिमय
वाराणसी। सावन मास के तीसरे सोमवार को भगवान शिव को प्रिय सावन में द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन पर निकले संत व कथा वाचक मोरारी बापू ने श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन कर जलाभिषेक किया। उन्होंने बाबा विश्वनाथ का आशीर्वाद लिया। भक्तों को श्रीराम कथा सुनाई। इस दौरान काशीपुराधिपति के धाम में गूंजा जय सियाराम।
कथावाचक मोरारी बापू ने बाबा केदारनाथ का दर्शन करने के बाद श्री काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। यहां बापू ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया। वहीं भक्तों को श्रीराम कथा सुनाई। इस दौरान बाबा भोलेनाथ की नगरी में काशी की महिमा भी भक्तों को बताई ,कहा कि काशी में सूर्य के संपूर्ण लक्षण हैं। तभी तो दुनिया की सभी आध्यात्मिक धाराओं ने काशी को स्पर्श किया। चाहे नास्तिक हो या विधर्मी, सभी काशी आकर मंदिरों का ध्वंस भी किया, लेकिन काशी की अजस्त्र धारा आज भी प्रवाहमान है। अब तो अच्छा समय आ गया है और हम अपने प्राचीन वैभव को फिर से हासिल करने की ओर से अग्रसर हैं।
मुरारी बापू ने कहा कि काशी प्रकाशमय, ऊर्जावान है और इसके उजालों को काल भी ग्रास नहीं कर सकता है। काशी जैसी शीतलता और मोहकता कहीं और नहीं मिल सकती है। मोरारी बापू काशी विश्वनाथ बाबा के दर्शन के बाद बैजनाथ धाम के लिए रवाना हो गए।