राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने किया अन्नपूर्णा स्टोर का शिलान्यास, राशन कार्ड धारकों को आसानी से मिलेंगी सुविधाएं

स्थानीय समाचार

बाराबंकी: विकास खण्ड बनी कोडर के हकामी ग्राम में बीडीओ डा विनय मिश्रा की मौजूदगी में  राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने बाकायदा मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया। राशन कार्ड धारकों को सुलभता से राशन व खाद्य सामग्री की उपलब्धता एवं केन्द्र, प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने के लिए यूपी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केंद्र को अमली जामा शुरू हो गया है। विकास खण्ड बनी कोडर के हकामी ग्राम में बीडीओ डा विनय मिश्रा की मौजूदगी में  राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने बाकायदा मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया।

राज्य मंत्री ने कहा केंद्र का निर्माण होते ही एक ही छत के नीचे उन्हें उचित दरों में खाद्यान्न वस्तु मिल सकेगी। स्टोर में उचित दर की दुकान एवं जन सुविधा केंद्र होगा।जिसे अन्नपूर्णा स्टोर का नाम दिया गया गया है। गाँव के पंचायत भवनों में इसका निर्माण होगा।

एक भाग में उचित दर की दुकान होगी। इसमें 200 क्विंटल खाद्यान्न रखने की व्यवस्था होगी। स्टोर के दूसरे भाग में जन सुविधा केंद्र एवं जनरल स्टोर का संचालन किया जाएगा। दुकान में ई-पास मशीन भी होगी। अन्नपूर्णा स्टोर के जनसुविधा केंद्र से आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण-पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाएँ मिलेंगी। विभिन्न प्रकार के बिल जमा किये जा सकेंगे। जनरल स्टोर में पाँच किलोग्राम वाले एलपीजी सिलिंडर, ई-स्टांप, अग्निशमन यंत्र मिलेंगे। माइक्रो एटीएम, बीसी सखी आदि की सेवाएँ भी मिलेंगी। बीडीओ ने बताया कि अभी सिर्फ हकामी, सादुल्लापुर, अमाहिया, चौरी अलादास पुर ,टांडा पांच ग्राम सभा की जमीन पर हर एक जगह पर लगभग 9 लाख रुपए से अन्नपूर्णा मॉडल शॉप बनना है । यहाँ पर लभगभ 35 खाद्द पदार्थ मिल सकेगा । जिसमें दूध, ब्रेड, मसाले व ब्यूटी प्रॉडक्ट्स के अलावा हैंडवाश, बाथरूम क्लीनर सहित सभी ज़रूरत के सामान उचित दर पर उपलब्ध रहेंगे । इस केंद्र पर राशन के साथ रोजमर्रा का सामान और अन्य काफ़ी कार्य हो सकेंगे।

बाराबंकी के इस सरकारी विद्यालय में चलती है अनोखी क्लास, ग्रामीणों को साक्षर बना रहा अंगूठा से अक्षर अभियान