यूपी पुलिस की खाकी पर दाग: पीड़ित को डरा-धमकाकर जबरन वसूले रुपये, दो आरक्षी गिरफ्तार कर भेजे गए जेल

Breaking BUSINESS विज्ञापन स्थानीय समाचार

आजमगढ़ के एसपी कार्यालय में गुहार लगाने वाले पीड़ित को डरा-धमका कर जबरन पैसा वसूल करने वाले दो आरक्षी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उक्त आरोपी आरक्षी को निजामाबाद थाने की पुलिस ने रानी की सराय निजामाबाद रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपी आरक्षी अजीत कुमार यादव वाराणसी जनपद के चोलापुर थाना क्षेत्र के टेकारी धर्मशाला का निवासी है। वहीं दूसरा आरक्षी सत्यदेव पाल जौनपुर जनपद के सुरेही थाना क्षेत्र के अडियार गांव का निवासी है। में पुलिस की वर्दी पर दाग लगाने वाले दो आरक्षी गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों ने पीड़ित को धमकाकर जबरन पैसा वसूला था। दोनों आरोपी आरक्षियों को गिरफ्तार कर जेल यह है पूरा मामला
निजामाबाद थाना क्षेत्र के हुसामपुर बड़ागांव निवासी कैलाश प्रजापति ने स्थानीय थाने में 20 जून को लिखित तहरीर दिया। आरोप था कि वह 28 मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपने विपक्षी से जमीनी विवाद के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके अगले दिन दो सिपाही वर्दी में घर पर आए और बोले कि जो प्रार्थना पत्र दिए हो उसी की जांच में हम पुलिस वाले आए हैं। एक के नेम प्लेट पर अजीत कुमार यादव व दूसरे के नेम प्लेट पर सत्यदेव पाल लिखा हुआ था। दिया गयापीड़ित से विपक्षी पर मुकदमा लिखवाने के नाम पर ज्यादा पैसे की मांग करते हुए उसे मुकदमा से डरा धमकाकर जबरन 6000 रुपये ले लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरक्षी अजीत कुमार यादव व आरक्षी सत्यदेव पाल के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना शुरू की। जांच में आरक्षी अजीत कुमार यादव निवासी टेकारी धर्मशाला थाना चोलापुर जनपद वाराणसी व आरक्षी सत्यदेव पाल निवासी अडियार थाना सुरेही जनपद जौनपुर का नाम प्रकाश में आया। आरक्षी अजीत कुमार यादव एफआईआर सेल पुलिस कार्यालय आजमगढ़ में नियुक्त है। वहीं सत्यदेव पाल शिकायत प्रकोष्ठ पुलिस कार्यालय जनपद मऊ में नियुक्त है।