प्रसव के नाम पर स्टॉफ नर्स ने पीड़िता से मांगे तीन हज़ार रुपए

स्थानीय समाचार

नीरज शुक्ला
रामनगर बाराबंकी
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में स्टाफ नर्स के पद पर तैनात प्रियंका व एनबीएसयू नीलम पर एक मरीज ने जबरन पैसा लेकर प्रसव कराने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार देवकी पत्नी दयाराम ग्राम लैन तहसील रामनगर का कहना है कि बीते 25 जुलाई को अपनी बहू सीता पत्नी सूरज को प्रसव ले लिए रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया था।

प्रसव होने करने के बाद वहां पर मौजूद स्टाफ नर्स ने 3 हज़ार व एन बी एस यू पद पर नीलम ने 3 सौ रुपये ले लिए और धमकी दिया कि रुपये नही दोगे तो हम प्रमाण पत्र और प्रसव लाभार्थी पेमेंट नही देंगे। उसके बाद पीड़िता ने उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। इस सम्बंध में उपजिलाधिकारी से बात की तो उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द संबंधित लोगों पर कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन्स सभागार में की गई समीक्षा गोष्ठी