उत्तराखंड…
संवादाता, ईश्वर सिंह
उत्तराखंड भारत नेपाल सीमा पर एस. एस. बी. 57 वी वाहिनी के कमान अधिकारी अनिल कुमार नेहरा के दिशा-निर्देशों पर एस. एस. बी. भारत नेपाल सीमा पर मेले के कारण अधिक भीड़-भार को लेकर अतिरिक्त सतर्कता बरत रही है
इस दौरान दिनांक 06.04.2023 को सुबह के समय 03 नेपाली युवक जिसका नाम (1). लोक वहादुर चन्द उम्र 30 वर्ष से 500-500 सौ के रूपये 8,00,000/- ( आठ लाख) (2). पदम बहादुर कामी उम्र-32 वर्ष से 500-500 के रूपये 2,00,000/- (दो लाख) (3). टेकराज कामी, उम्र-21 वर्ष 500-500 के 1,25,000/- (एक लाख पच्चीस हजार) और 2000 के एक नोट बरामद हुए। भारत से बनबसा बैराज के रास्ते से नेपाल की ओर जा रहा था ‘सी’ समवाय बनबसा के चेक पोस्ट पर तैनात एस. एस. बी. के बलकर्मक ने उसे चेकिंग के लिए रोका I पूछ-ताछ के दौरान युवक ने बताया की ये राशी वह भारत से नेपाल ले जा रहा था । भारत से नेपाल ले जा रहे तीनों नेपाली नागरिक से कुल 11,27,000/- (ग्यारह लाख सताईस हजार) बरामद हुए
नेपाल से भारत आ रहे 01 भारतीय नागरिक के पास 500-500 सौ के रूपये 1,46,500/- और 2000/- के एक नोट कुल 1,48,500/- बरामद हुए पूछ-ताछ के दौरान युवक ने बताया की यह राशी महेन्द्रनगर के नेपाल से पीलीभीत भारत लेकर जा रहे थे । कुल रुपये 12,75,500/- की कैश राशी जब्त कर कस्टम कार्यालय बनबसा को जांच पड़ताल के लिए आग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया।
भारत सरकार के गाइड लाइन के अनुसार रूपये 25000/- मात्र कि राशी को भारत से नेपाल व नेपाल से भारत लाने व ले जाने कि सीमा निर्धारित है