*एसएसबी ने नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत बांटे निःशुल्क कृषि उपकरण*
संवाददाता, गोविंद कुमार
खटीमा भारत नेपाल सीमा स्थित बंधा सिसैया गांव में सोमवार को सशस्त्र सीमा बल मेलाघाट डी-कंपनी द्वारा 57 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के उप कमांडेंट मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां आर्थिक रूप से कमजोर तथा जरूरतमंद 37 परिवारों को विभिन्न कृषि उपकरण खुरपी, हंसिया तथा फावड़ा आदि निःशुल्क वितरित किया गया। वहीं नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर नशे के दुष्प्रभाव से बचने तथा नशा से दूर रहने के लिए उप कमांडेंट मनोज कुमार ने ग्रामीणों को जागरूक व प्रेरित किया। आपको बता दें कि समय समय पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीणों व आम नागरिकों के उत्थान के लिए अनेकों कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाते हैं साथ ही उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने व समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लगातार जागरूक व प्रेरित किया जाता रहा है। इसी क्रम में सोमवार को बंधा गांव में एक जन कल्याणकारी कार्यक्रम का आयोजन कर सीमावर्ती क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद व गरीब 37 परिवारों को कृषि से संबंधित उपकरण खुरपी, हंसिया तथा फावड़ा आदि वितरण किया गया। वहीं उप कमांडेंट मनोज कुमार ने उपस्थित सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त करते हुए विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी सशस्त्र सीमा बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले आम नागरिकों के लिए कल्याणकारी कार्यक्रम चलाए जाते रहेंगे। इस दौरान मेलाघाट डी-कंपनी कमांडर राम नारायण विश्वास, उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, उप निरीक्षक महावीर सिंह, धर्मेंद्र दास, सुनील कुमार सिंह, मनोज सिंह, प्रेम कुमार, प्रदीपा तथा गौरव कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।