पहलवानों के धरने पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो आरोप लगे हैं वो गंभीर हैं, आज ही खिलाड़ियों से करूंगा मुलाकात

Breaking SPORTS

नई दिल्ली: जब से भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए तब माहौल गर्म है। अब इस मामले पर खेल मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रतिक्रिया आई सामने है। उन्होंने कहा है कि पहलवानों के आरोपों पर सरकार ने तुरंत कार्रवाई की है और फेडरेशन को नोटिस दिया है। बता दें पहलवानों के धरने पर बैठने के बाद अनुराग ठाकुर ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो आरोप लगे हैं वो गंभीर हैं, इसका संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने डब्लूएफआई को नोटिस दिया और 72 घंटे के अंदर जवाब मांगा है। जो कैंप लगना था उसे आगे के लिए टाल दिया गया है। मेरी कोशिश है कि मैं वापस जाकर खिलाड़ियों से मिलूंगा और, उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं खेल मंत्री आगे ने कहा कि अभी हम यहां पर हैं और दिल्ली जाते ही खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे। खिलाड़ियों की बात सुनी जाएगी। खिलाड़ियों ने काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।